BEST HOLI WISHES IN HINDI
अपनों को दें प्यार भरी शुभकामनायें
दोस्तों होली एक पावन त्यौहार है
और हमारे देश मैं इसे पुरे गर्व और उल्लाश के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर हम चाहते हैं कि अपने प्रियजनो व मित्रो को एक अच्छा सा SMS या Whatsapp message भेजें। इसी बात को ध्यान मैं रखते हुए आज मैं आपको कुछ Holi wishes and greeting शेयर कर रहा हूँ। जिन्हें आप अपने प्रियजनों ,मित्रो और फॅमिली मेंबर्स को भेज सकते हैं।
और हमारे देश मैं इसे पुरे गर्व और उल्लाश के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर हम चाहते हैं कि अपने प्रियजनो व मित्रो को एक अच्छा सा SMS या Whatsapp message भेजें। इसी बात को ध्यान मैं रखते हुए आज मैं आपको कुछ Holi wishes and greeting शेयर कर रहा हूँ। जिन्हें आप अपने प्रियजनों ,मित्रो और फॅमिली मेंबर्स को भेज सकते हैं।
-1 -
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
-4-
अपने किसी खास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुवात करें
-5-
ये रंगों का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है ,
हमसे पहले कोई रंग न दें आपको ,
इसीलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है.....
"हैप्पी होली"
-6-
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारी की होली का त्यौहार,
"हैप्पी होली" !!!
-7-
भांग की खशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुड़दंग बड़ो का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
-8-
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
"हैप्पी होली"