ADVANCE HOLI WISHES 2019 IN HINDI
आप सभी को होली की बहुत सारी शुभकामनाएं। जैसा की आप सब जानते हैं होली एक पावन त्यौहार है और इस दिन हम सभी को विश करते हैं। दोस्तों इस पोस्ट पे हमने आपको होली की एडवांस wishes से भरपूर एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप अपने मित्रों , प्रियजनों आदि को Whatsapp, facebook and SMS के जरिये भेज सकते हैं।
काल करे सो आज कर,
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करोगे कब, इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस
-2-
वो पानी की बौछार
वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना
वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम
ओ यारा "Holi is
coming very soon....."
- 3-
क्या भरोसा
मोबाइल का
बैटरी का
चार्जर का
नेटवर्क का
बैलेंस का
जिओ का
लाइफ का
टाइम का
इसीलिए एडवांस
में हैप्पी होली !
-4-
आप हमारे दिल में रहते हैं
तभी तो हम आपकी इतनी कदर करते हैं
कोई हमसे पहले ना विश करदे आपको
इसलिए हम पहले ही होली विश करते हैं
"हैप्पी होली"
-5-
गुजिया की महक आने से पहले
रंगो में नहाने से पहले,
होली के नशे में गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले !
दोस्तों आपको ये WISHES अच्छे लगे हो तो कमेटं करना न भूलियेगा !